अग्र-समाचार

ऑनलाइन भक्तिमय भजन संध्या संपन्न

ऑनलाइन-भक्तिमय-भजन-संध्या-संपन्न

शक्ति आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर अग्रवाल समाज एकता अभियान के तत्वाधान में दिनांक 26 मार्च 2023 को भजन संध्या का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल समाज एकता अभियान की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती नेहा प्रशांत मित्तल ने माता की पूजन एवं आरती कर किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन सिंघल, श्रीमती नेहा मित्तल एवं डॉक्टर रजनी अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज एकता अभियान के श्री अशोक कुमार गुप्ता एवं श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, व अन्य पदाधिकारी पूरे समय जुड़े रहे। सुंदर संयोजन एवं प्रस्तुतीकरण में डॉक्टर रजनी अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों एवं नगरों से ऑनलाइन भक्ति रस के रसिक लगभग 3 घंटे तक जुड़े रहें। कार्यक्रम का समापन माता के जयकारों के साथ हुआ।

विभिन्न जिलों से जुड़कर सुंदर प्रस्तुतियों एवं भजनों के द्वारा माता की आराधना उत्सव को भव्य रूप देने वाले सभी साथियों - बहनों का ह्रदय के अंतः स्थल से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद
नमिता मंगल जी (अशोक नगर), मंजुला सिंघल जी (ग्वालियर), सूक्ष्मा चौधरी जी (हल्द्वानी), शालिनी सिंघल जी (ग्वालियर), प्रतिभा गुप्ता जी (दिल्ली), सुरभि अग्रवाल जी (काशीपुर), डॉ शालिनी अग्रवाल जी (मथुरा), रत्ना अग्रवाल जी (ग्वालियर), मीनू अग्रवाल जी (दिल्ली), साधना अग्रवाल जी (ग्वालियर), धर्मवती अग्रवाल जी(कोटा), पूजा अग्रवाल जी(काशीपुर), रचना गोयल जी(कोटा), खुशी अग्रवाल (काशीपुर), संगीता गोयल जी (ग्वालियर), प्रगति अग्रवाल जी (काशीपुर), शैलबाला अग्रवाल जी (आगरा), रचना अग्रवाल जी (काशीपुर),सपना अग्रवाल जी(काशीपुर), नीतू अग्रवाल (काशीपुर), कुमारी आद्या अग्रवाल (काशीपुर), आरू अग्रवाल जी ( काशीपुर), नुपूर अग्रवाल जी, पंखुरी अग्रवाल जी, कुमारी पूर्णा अग्रवाल, श्री महेंद्र अग्रवाल जी (मुंबई), श्रीमती भारती अग्रवाल जी (ग्वालियर), श्रीमती स्नेहा अग्रवाल जी (अशोक नगर), श्रीमती अर्चना मंगल जी (भोपाल), श्रीमती विजेयता अग्रवाल जी (काशीपुर), श्री नवीन सिंघल जी (रेवाड़ी),
आदि - आदि ने बहुत ही मनभावन प्रस्तुतियां दीं
🙏 जय श्री कृष्णा 🙏
रामरतन अग्रवाल
Share

© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal