आयोजन

गणगौर पूजा

रवि जिंदल

By रवि जिंदल

March 23, 2023
गणगौर-पूजा

हमारे हिन्दू समाज में विशेष कर मारवाड़ी समाज में गौरी पूजा का विशेष महत्व है!

इसमें विवाहित महिलाओं द्वारा अपने चिर सुहाग की कामना लेकर गौरी पूजा (गणगौर पूजा, माता पार्वती) की, की जाती है!

साथ ही कुवांरी कन्याओं द्वारा भी अच्छे सुयोग्य पति की प्राप्ति के लिए भी पूजा की जाती है! यह आयोजन हमारे होली त्योहार के पश्चात से शुरू होकर 16 दिन तक पूजा की जाती है एवम गणगौर तीज के दिन पूजा होकर इसका समापन (भोलावनी ) के दिन किया जाता है।

हमारे अग्रवाल समाज ने इस उत्सव को समाज में सामुहिक रूप से आनन्दपूर्वक आयोजित करने के उद्देश्य से समाज की अग्रवाल पंचायत एवं समाज की महिलाओं ** भक्ति सरिता ** परिवार के सयुंक्त प्रयास द्वारा आयोजन किया!

इस सामाजिक आयोजन को दिनाँक 7 मार्च से शुरू किया गया था और समापन की ओर बढते हुए आज सतरवां दिवस है! आज शाम को सभी महिलाओं द्वारा जो इस उत्सव में अपनी भागीदारी निभा रही है, उनके द्वारा अति सुन्दर, घरों से साज सज्जा के साथ सजा कर लोटियां अपने अपने सिर पर रख कर एक जुलुस के रूप में झांकी निकाली!

आज समापन की पूर्व संध्या पर नाच गान, गीत गुन्नार, खेल कूद प्रतियोगिता इत्यादि आयोजन किये गए तथा उन्हें सुन्दर गिफ्ट एवं पारिवारिक भी वितरण किये गए! आज की मौज मस्ती के पश्चात सुन्दर लजिज स्वादिष्ट भोजन प्रसादी के आनन्द के उपरांत आज के आयोजन का समापन किया गया!

गणगौर-पूजा

इस सुन्दर सामाजिक त्योहार के आयोजन की रूप रेखा एवं व्यवस्था संचालन अग्रवाल पंचायत के श्री मुकेश सिहल तथा श्री घनश्याम सर्राफ, भक्ति सरिता परिवार की महिलाओं में श्रीमती रेखा अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, कविता सिहल, हेमा सिहल, सोनु बंसल तथा सुमन द्वारा सहयोग देकर तथा इसके साथ साथ हमारे समाज के समाज सेवी श्री अरविन्द अग्रवाल एवं रामरतन अग्रवाल ने अपनी सेवाएँ एवं पूर्ण सहयोग के साथ, साथ निभा कर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भुमिका निभाई!

इसके साथ आज के आयोजन की सुन्दरसी प्रस्तुतियों एवं झलकियाँ प्रस्तुत हैं!


🙏 जय श्री कृष्णा 🙏
रामरतन अग्रवाल
Share

© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal