जीत हमें ख़ुशी देती है, तो हार हमें भरपूर ज्ञान देती है। इसलिए जीत और हार दोनों में ही व्यक्ति का फायदा ही फायदा है… हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि, पूर्व की भांति ” कौन बनेगा ज्ञानवीर – 2 ” ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में, प्रतिभागियों ने अत्यंत बढ़-चढ़कर भाग लिया। उनके द्वारा प्राप्त उत्तर एवं समय का मूल्यांकन करने के पश्चात निर्णायक मंडल ने प्रथम दस शीर्ष प्रतिभागियों को चयनित कर ई- प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित करने का निश्चय किया है। आप सभी का सहयोग आगामी प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा, इसी आशा के साथ अग्रवाल समाज एकता अभियान एवं कौन बनेगा ज्ञान वीर निर्णायक मंडल आप सब का आभार व्यक्त करता है।
1. श्रुति सिंघल, सहारनपुर
2. दीप्ति अग्रवाल,मथुरा
3. यतीश अग्रवाल, रेवाड़ी
4. पूर्वी बंसल, कोटा
5. विवेक अग्रवाल, हल्द्वानी
6. विजयेता अग्रवाल, काशीपुर
7. रिदम अग्रवाल, ग्वालियर
8. शालू गोयल, दिल्ली
9. सुरभि अग्रवाल, काशीपुर
10. स्वीटी गर्ग, चंडीग
Ravi Jindal
Sarni, Dist Betul MP
9826503510
agrodayapatrika@gmail.com
© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal