मीटिंग

तीसरी पाक्षिक ऑनलाइन मीटिंग

मीटिंग-3

कल दिनांक 15-2-23 को “अग्रवाल समाज एकता” अभियान की तीसरी पाक्षिक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई,

मीटिंग का विषय था, “क्यों ना हम अग्र बंधु एक दूसरे की सहायता करें”। आगे तरक्की करें व हमारे बेरोजगार साथियों को रोजगार का रास्ता दिखाएं।

मीटिंग को होस्ट राष्ट्रीय अध्यक्षा नेहा मित्तल ने किया।
मीटिंग बहुत अच्छे वातावरण में संपन्न हुई और लोगों ने पूर्णतया अग्रवाल समाज में आपसी सहयोग बढ़ाने का भी निर्णय लिया। अपने -अपने प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकता से अग्र बंधुओं को रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया।

राजनैतिक पोस्ट ना करने का निर्णय


हम सभी अलग – अलग राजनैतिक विचारों से प्रभावित हो सकते हैं, अतः किसी की भी भावना को आहत न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक पोस्ट न डालने का निर्णय एकमत से लिया गया।
जिसमें आदरणीय कैप्टन आर सी जी, भरतपुर, ने अपने विचार रखे। उन्होंने एवं सभी ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को नमन किया।

मीटिंग में उपस्थित सदस्य


नवीन सिंघल जी, रेवाड़ी, अशोक कुमार गुप्ता जी ग्वालियर, सुरभि अग्रवाल,पारुल अग्रवाल, सपना जी (काशीपुर), स्वीटी अग्रवाल, चंडीगढ़, श्रीमती दीप्ति अग्रवाल मथुरा, श्रीमती गुंजन अग्रवाल (अनहद) जी, फरीदाबाद, संजना अग्रवाल, हरदा, पारुल अग्रवाल काशीपुर, स्नेहा अग्रवाल, नमिता मंगल, छाया बंसल (अशोक नगर), स्वाति जी (सागर) आदि महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया व सभी ने अपने अंदाज में समाज के लिए विचार रखे।


मीटिंग के अंत में रवि जिंदल जी एवं अशोक कुमार गुप्ता जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर “जय अग्रसेन” के घोष के साथ मीटिंग समाप्त की

Share

© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal