दिनांक 30 जनवरी 2023 को अग्रवाल समाज एकता अभियान की दुसरी पाक्षिक ऑनलाइन बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसमें अग्रवाल भाई-बहन विभिन्न नगरों एवं प्रांतों से जुड़े। इस बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित भाई बहनों ने अभी हाल में ही प्रकाशित त्रैमासिक ई पत्रिका अग्रोदय लिए बधाई दी। इस अवसर पर इसके अधिक से अधिक प्रचार प्रसार का संकल्प लिया गया। चर्चा का दूसरा बिंदु, कौन बनेगा ज्ञानवीर प्रतियोगिता के लिए समय सीमा कम करना एवं आयु ग्रुप बनाने का भी प्रस्ताव किया गया। समिति इस सुझाव पर शीघ्र निर्णय लेगी। सभा का संचालन श्री नवीन सिंघल जी के द्वारा किया गया। संस्था की सक्रिय सदस्य डॉ शालीनी द्वारा अग्रोहा धाम की यात्रा का भी प्रस्ताव रखा गया इसके लिए भी सदस्यों से उनकी संभावित दिनांक एवं सदस्य संख्या के बारे में अवगत कराने के लिए कहा गया है। संस्था की राष्ट्रीय महिला सचिव श्रीमती सुरभि अग्रवाल द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कैंप का आयोजन करने की जानकारी दी गई। उन से निवेदन किया गया कि, वह इसके बारे में विस्तृत जानकारी दें, ताकि इस प्रकार के कैंप अन्य शहरों में भी आयोजित किए जा सकें। सभा में संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री रामकृष्ण जी गर्ग सपत्नीक सम्मिलित हुए एवं अग्रोदय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा अग्रोदय पत्रिका के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। और भी अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे। सभा का समापन हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्य संपादक श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करके महाराजा अग्रसेन जी के सम्मलित जय घोष के साथ हुआ।
Ravi Jindal
Sarni, Dist Betul MP
9826503510
agrodayapatrika@gmail.com
© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal