मीटिंग

पांचवी पाक्षिक ऑनलाइन मीटिंग

रवि जिंदल
By रवि जिंदल
March 16, 2023
मीटिंग-3

अग्रवाल समाज एकता अभियान की पांचवी पाक्षिक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन आज दिनांक 15/ 3/2023 को किया गया।

जिसमें पदाधिकारियों के साथ - साथ बहुत से सदस्य भी जुड़े। जिनमें मुख्य रूप से डॉ रजनी अग्रवाल, श्रीमती सुरभि अग्रवाल, श्रीमती संजना अग्रवाल, श्रीमती नमिता मंगल, डॉ शालिनी अग्रवाल, श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती स्नेहा अग्रवाल, श्रीमती प्रगति अग्रवाल, श्रीमती, विजेयता अग्रवाल, श्रीमती सपना अग्रवाल, श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी, श्री अशोक कुमार गुप्ता जी, श्री रवि जिंदल जी , श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल जी, कैप्टन आर सी गोयल जी, श्री नवीन सिंघल जी आदि उपस्थित थे । मीटिंग में बहुत से विषयों पर चर्चा हुई। सम्मलित सभी सदस्यों ने अपने - अपने विचार रखे।

मीटिंग के महत्वपूर्ण बिंदु:-

1. नवरात्र पर्व पर भजन संध्या का आयोजन ।
2. गणगौर पर्व पर महिला प्रतियोगिता का आयोजन ।
3. अप्रैल के आखिर में मथुरा - वृंदावन यात्रा का प्रस्ताव ।
4. बच्चों के लिए जागरूकता वेबनार का आयोजन प्रस्ताव
5. डॉ कुसुमलता सिंघल जी के द्वारा महिला रोग संबंधित वेबिनार ( मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श )
6. आगे होने वाली बैठक में संख्या बल बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए जागरूक करना।
7. अग्रोदय त्रैमासिक ई पत्रिका अंक 2 के लिए कुछ सुधार ।
इन सभी बिधुओं पर विचार किया गया ।
जय अग्रसेन के घोष के साथ मीटिंग समाप्त की गई ।
Share

© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal