------
नशे में डूब गया इंसान है,
कठिन लहरों में आया एक तूफान है,
खुद को पालनहार से कर देता यह दूर है ,
दुनिया फिर भी इस नशे में चूर है।
सुकून छीनकर यह गमों में डुबो देता है,
नशा व्यक्ति की सारी खुशियाँ छीन लेता है।
प्यार से भरापूरा परिवार था जिसका,
नशे ने तार- तार कर दिया संसार उसका।
अरमान दिल के देखो सब धूमिल हो गए,
खुशनुमा सारे लम्हे अब बोझिल हो गए।
इस नशे ने मान चकनाचूर कर दिया,
संकटों में खड़े रहने वाले दोस्तों से भी दूर कर दिया।
विषपान कर खुद से खुद का काम तमाम कर दिया,
दुनिया हँस रही है उन पर, इस नशे ने उन्हें बदनाम कर दिया।
Ravi Jindal
Sarni, Dist Betul MP
9826503510
agrodayapatrika@gmail.com
© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal