मैं नारी

मैं नारी, Main Naari

मौन हूँ मैं मुझे गूंगी मत समझना
औरत समझ मेरे वजूद से मत खेलना
जननी हूँ जन्म दे सकती हूँ जब तुम्हें
खेल है मेरे लिए हर आग से खेलना
परिस्थितियों के अनुरूप ढाला है मैंने खुद को
मौत के पलने मे झुला के पाला है मैंने खुद को
कोमल भले हूँ मै मुझे कमजोर ना समझना
आग है वजूद मे मेरे इस आग से मत खेलना
दुर्गा सी सौम्यता है गर मुझमे काली सा तेज भी है
सरस्वती सी शीतलता है गर मुझमे चामुंडा सा क्रोध भी है
माँ की ममता है मुझमे लुटा सकती वर्चस्व अपना
पर मुझे झुका देगा तू मत देख ऐसा कोई सपना
नारी को भोग्या समझने की 'ऐ'आदम तू भूल ना कर
श्रण मे विलुपत् हो जायेगा इक नारी के तेज से तू डर
देवी का दर्जा नही मांगती इंसान बन इंसानियत को समझ
नर नारी दोनो बराबर इक दूसरे के पूरक इस बात को समझ
तभी तू इतने बड़े संसार मे अपना वजूद ढूँढ पायेगा
सोच नारी ने ना दी गर्भ मे अपने जगह तो तू कहाँ जायेगा


आपकी दोस्त
संगीता

Share
About Us

More info...

Ravi Jindal

Sarni, Dist Betul MP

9826503510

agrodayapatrika@gmail.com

Follow Us
Photos

© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal