टूटे पत्ते

टूटे पत्ते, toote patte

शाख से टूटे पत्ते अपने जख्म किसे दिखाएँ
जब अपनों ने छोड़ा हाथ तो दर्द किसे सुनाएँ
कभी हमसे ही इस गुलिस्तां की जान थी
जब थे शाख पे तो अपनी भी इक पहचान थी
अब जो छुड़ा लिया अपनों ने ही दामन हमसे
दर्द ये सुनाएँ भी तो अब हम जाके किससे
शाख से वैसे भी पत्ते यूहीं नही गिरा करते
बिछड़ गए जब अपनों से तो जिया नही करते
कभी हमको ये गुमान था शाख की हस्ती हमसे
अब हुआ है चूर चूर हर गुमान कसम से
सच तो ये है की अपने अपने ही होते हैं
बदनसीब है वो जो गुरुर मे अपनों को खोते है
जो खता हो किसी अपने से तो दिल से उसे भुला दो
झुक सको झुक जाओ कभी , कभी उसको झुका दो
रिश्तों का यही तकाज़ा है प्यार से इनको निभाओ
टूटने लगें जो पत्ते शाख से सहारा दो उन्हे अपनाओ
टूट के बिखरे है जो आस- पास अपने बुरे हालात से
सहेज लो उनको भी बजाय की आग उनमे लगाओ


आपकी दोस्त
संगीता

Share
About Us

More info...

Ravi Jindal

Sarni, Dist Betul MP

9826503510

agrodayapatrika@gmail.com

Follow Us
Photos

© agrodaya.in. Powerd by Ravi Jindal